बोकारो थर्मल, कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गयी 26 टूरिस्टों की हत्या से बेरमो कोयलांचल के लोग भी दुख और रोष में हैं. जगह-जगह से दोषियों को सब सिखाने की आवाज लगातार उठ रही है. शनिवार को बोकारो थर्मल में नागरिकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान व आतंकियों के खिलाफ नारे लगाये. भारत सरकार से इस कायरता पूर्ण घटना का जोरदार तरीके से जवाब देने की मांग की. कैंडल मार्च झारखंड चौक से जुबली पार्क तक गया और वहां से वापस झारखंड चौक स्थित झंडा स्थल पहुंचा. लोगों ने कैंडल जला कर घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन भी रखा गया. मौके पर मुखिया चंद्रदेव घांसी, कांग्रेस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, सुषमा कुमारी, गुलाब चंद्र प्रजापति, आरती चंद्रा, अनिल पासवान, अशोक सिंह, दीपमाला, पुष्पा, सरजू रजक, करीम अंसारी, ए अंसारी सहित कई लोग थे.
संबंधित खबर
और खबरें