बेरमो, शिबू सोरेन के निधन पर कई जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि शिबू सोरेन का संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, आदिवासी उत्थान और झारखंड की अस्मिता के लिए समर्पित रहा. उन्होंने संघर्षों से राष्ट्र और राज्य को जो दिशा दी, वह हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. खासकर महाजनी प्रथा और नशा के विरुद्ध उनके आंदोलन से सामाजिक चेतना आयी. उनका निधन झारखंड और देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और उन्हें व परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड के लोगों व आदिवासियों के हित में झारखंड राज्य का निर्माण कराया. झारखंड के लोगों के हित के लिए पूरा जीवन लड़ते रहे. उनका निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है.
संबंधित खबर
और खबरें