गांधीनगर. चैती दुर्गा मंदिर कुरपनिया में पांच अप्रैल को दीये की लौ से आग लगने की घटना में झुलस गयी शशि देवी की मौत सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतका संडे बाजार निवासी बीएमसी नेता व सीसीएल कर्मी संजय पांडे की पत्नी थीं. घटना के बाद केएम मेमोरियल अस्पताल चास में इलाज के बाद उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में एयर एंबुलेंस से 10 अप्रैल को मुंबई ले जाया गया था. अंतिम संस्कार मंगलवार को बनारस में किया गया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम पांडेय बुधवार को श्री पांडे के आवास पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. मौके पर शिव प्रकाश पांडे, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें