Bokaro News : इलेक्ट्रो स्टील वेदांत लिमिटेड, सियालजोरी (बोकारो) में कार्यरत कसमार प्रखंड के दांतू निवासी स्वर्गीय नारायण नायक के पुत्र गणेश नायक की कार्य के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह 7:30 बजे प्लांट में प्रथम पाली में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर गणेश को बोकारो सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक गणेश नायक ई टु ई ऊर्जा कंपनी में कार्यरत थे. घटना के बाद इलेक्ट्रो स्टील वेदांत प्रबंधन, प्रशासन एवं मृतक के परिजनों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में मृतक को मुआवजा 25 लाख रुपये तथा आश्रित को एक नियोजन देने पर सहमति बनी. तत्काल दो लाख रुपये की राशि मृतक की पत्नी सबिता देवी को दी गयी व शेष रकम दस दिनों के अंदर देने की बात कही गयी. कहा गया कि मृतक के परिवार की ओर से जिस सदस्य का नाम दिया जायेगा, उसे कार्यालय में नियोजन दिया जायेगा. इसके अलावा मृतक के परिजन को पीएफ, ग्रेच्यूरी आदि भी मिलेगी. मृतक के परिजनों को नियोजन की पहल में भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक रविवार को सुबह से लगे हुए थे. श्री नायक ने पूरे मामले की जानकारी धनबाद सांसद ढुलू महतो को दी. ढुलू महतो ने मृतक के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा की पहल की.
संबंधित खबर
और खबरें