Bokaro News : बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बरवा घाट में रविवार को स्नान कर रहे युवक की डूबकर मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान चास जोड़ा मंदिर निवासी 24 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गयी है.अमन अपने दोस्तों के साथ स्नान करने आया था. स्नान के दौरान पानी के नीचे पैर फंस जाने से अमन गहराई में चला गया. सूचना पर पहुंचे हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकला, पर उसकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें