फुसरो, पेटरवार थाना अंतर्गत पिछरी निवासी गुलचंद मिश्रा के पुत्र 24 वर्षीय विपुल कुमार मिश्रा की हत्या टांगी से वार कर मंगलवार की रात कर दी गयी. शव कोचाकुल्ही स्थित डहरडीह रोड में एक पुलिया के पास पड़ा मिला. मामले में पुलिस पिछरी के राज साव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि सूत्रों के अनुसार लखन साव, रीतलाल साव व अन्य से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि पिछरी के जागेश्वर साव के पुत्र लखन साव ने मंगलवार की शाम विपुल को फोन कर कोचाकुल्ही के डहरडीह रोड बुलाया था. जानकारी के अनुसार, वहां पहले से तीन-चार युवक थे. कुछ बात को लेकर उनके बीच कहा-सुनी हुई. इसके बाद विपुल के सिर पर टांगी मार कर हत्या कर दी गयी. आरोप है कि लखन साव ने आसपास के ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को कब्जे में ले लिया.
संबंधित खबर
और खबरें