Tiranga Yatra in Bokaro: अधिवक्ताओं ने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
Tiranga Yatra in Bokaro: बोकारो में अधिवक्ताओं ने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान बार परिसर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष जताया गया. अधिवक्ताओं ने कहा कि देश की सेना पर गर्व है.
By Rupali Das | May 16, 2025 9:23 AM
बोकारो, रंजीत कुमार: झारखंड के बोकारो जिला में अधिवक्ताओं ने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका के सम्मान में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra in Bokaro) निकाली. जानकारी के अनुसार, अधिवक्ताओं के एक समूह ने गुरूवार को कैंप दो स्थित बोकारो बार परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा कैंप दो का भ्रमण करते हुए पुन: बार परिसर पहुंची. यह यात्रा लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के सम्मान में निकाली गयी. वंदे मातरम्, भारत एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय… सहित अन्य देशभक्ति नारों से बार परिसर गूंज उठा.
बता दें कि इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष जताया. साथ ही देश की सेना पर गर्व किया. इस दौरान बार परिसर का माहौल देश भक्ति से भरा दिखा. बार परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारे देश की सेना हमारा गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर ने हम सभी देशवासियों को गौरव प्रदान किया है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिये लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सभी को बता दिया कि एक-एक फौजी दुश्मन देश के लिए भारी है. दोनों सैन्य अधिकारियों ने दुश्मन देश में प्रवेश कर आतंकी ठिकानों को न केवल ध्वस्त किया, बल्कि दर्जनों आतंकवादियों को भी मौत के आगोश में सुलाया. इन दोनों महिला अधिकारियों ने सेना के साहस के साथ ही महिला सशक्तिकरण का भी मजबूत संदेश दिया. इस यात्रा में अधिवक्ता आयशा परवीन, प्रीति, अर्चना ठाकुर, डॉली झा, बबीता कुमारी, बीना रानी, पुष्पांजलि, अमरलता सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .