फुसरो. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) ढोरी एरिया कमेटी की ओर से मजदूरों से जुड़ी 21 सूत्री मांगों लेकर मंगलवार को ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. बाद में एसओपी कुमारी माला और कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा. मौके पर एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि कोल इंडिया में जब से सैफ सिस्टम लागू हुआ है, तब से मजदूरों के पेमेंट में गड़बड़ी हो रही है. केंद्र सरकार मजदूरों और किसानों के खिलाफ षडयंत्र कर रही है. इसके खिलाफ मजदूर को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. केंद्र सरकार चार लेबर कोड लाकर मजदूरों को गुलाम बना देना चाहती है. एमडीओ और रेवेन्यू शेयरिंग के जरिये कोयला खदानों को प्राइवेट हाथों में देना चाहती है. मजदूरों का अस्तित्व बचाने का प्रयास करना है. कोल इंडिया में नयी बहाली व मेडिकल अनफिट बंद है. मई माह में यूनियन केंद्र सरकार व कोल इंडिया की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी. बीएंडके एरिया अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष ने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने ढंग से खदानों को संचालित करना चाह रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मजदूर एकजुट होकर आंदोलन करें. उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि अधिकारी फंड के नाम पर मुख्यालय से करोड़ों रुपये लाते हैं और कुछ लोगों की मिलीभगत से बंदरबांट करते हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें