Bokaro News : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन बोकारो जिला कमेटी की बैठक रविवार को सेक्टर-04 मजदूर मैदान में हुई. बैठक में केंद्रीय कमेटी द्वारा एक जून को रांची में आहूत बैठक में बोकारो जिले से काफी संख्या में महिला व पुरुष होमगार्ड के शामिल होने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि होमगार्ड जवानों को अपने हक-अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. आज राज्य के सभी होमगार्ड जवानों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष समान कार्य का समान वेतन का लाभ मिला. श्री द्विवेदी ने कहा कि होमगार्ड के जवानों को कम तनख्वाह पर काम करने के बावजूद ना इन्हें रेगुलर डयूटी मिलता है, ना इनका कोई ईपीएफ काटा जाता है और ना ही ग्रेच्युटी और ना ही कोई मेडिकल व्यवस्था या भत्ता दी जाती है. रिटायर होने पर कोई पेंशन देने का प्रावधान नहीं है. जिले में तैनात सभी महिला-पुरुष जवानों को 365 दिन रेगुलर ड्यूटी मिलनी चाहिए. मौके पर सचिव राजेश कुमार सिंह, कमेटी सलाहकार वर्षकार पांडे, संरक्षक संजय कुमार, उपाध्यक्ष उमेश कुमार पांडे, अजय कुमार, मुकेश कुमार सिंह, मुख्तार अहमद, रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ध्रुव कुमार, जयप्रकाश यादव, दीपक कुमार झा, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार, रामानंद प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, मनोज सिंह, गौरव कुमार, प्रमोद कुमार पाल सहित अन्य जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें