Bokaro News : तालाब में नहाने के दौरान डूबने से वृद्ध की मौत

Bokaro News : पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया अघनु

By OM PRAKASH RAWANI | June 20, 2025 12:31 AM
an image

Bokaro News : गोमिया थाना अंतर्गत होसिर मियां बांध गांव निवासी वृद्ध अघनु रविदास (62) की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मंगलवार को मौत हो गयी. वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार को बकरी चराने तथा खेत में काम करने गया था. इसके बाद सबदीटांड़ स्थित देवान बांध तालाब में स्नान करने उतरा था. तालाब में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. तालाब के किनारे अघनु की चप्पल और कपड़े मिले. इससे तालाब में डूबने की आशंका जतायी गयी. बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने उनका शव तालाब से निकाला. घटना की सूचना गोमिया पुलिस को दे गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गया है. घटना से गांव में मातम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version