दुगदा/गोमिया, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गयी 26 टूरिस्टों की हत्या के विरोध में रविवार को दुगदा में बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश तिवारी, दुगदा शाखा अध्यक्ष राहुल अग्रवाल व पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया. इसमें शामिल लोग दुगदा मार्केट, वरगाछ कॉलोनी, दुगदा गोलाई, पोस्ट ऑफिस काॅलोनी, गुरुद्वारा काॅलोनी होते हुए दुगदा न्यू मार्केट तक गये. यहां पाकिस्तान सरकार और आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया. पाकिस्तान मुर्दाबाद, इस्लामिक आतंकवादी मुर्दाबाद आदि नारे लगाये गये. श्री अग्रवाल ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर हिंदुओं को मारा गया. यह वर्ष 1990 के दशक में हिंदुओं पर किये गये अत्याचार को दोहराने का प्रयास है. केंद्र सरकार से आग्रह है कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाये. मौके पर सूरज बजरंगी, रावणेश्वर उपाध्याय, भीम कुमार, बिमलेश सिंह, शोभा देवी, पूनम देवी, लखींद्र नाग, जितेन्द्र तिवारी, पंकज रवानी, रोशन वर्णवाल, निशित कुमार, शिवनंदन वर्णवाल, राकेश आदि थे. गणपति समिति गोमिया की ओर से रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च गोमिया काली मंदिर से शुरू निकला और पोस्ट ऑफिस मोड़, धुर्वा मोड़, मोती चौक होते हुए गोमिया बस्ती गया और वहां से वापस लौटा. इस दौरान लोगों ने आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि आतंकवादियों द्वारा किये गये इस कायराना हमले का भारत द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाये. कैंडल मार्च में समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार, सचिव उज्ज्वल कुमार, पंसस सुशीला देवी, दुलाल प्रसाद, शीला रानी, रवींद्र कुमार, रामदेव प्रसाद, संदीप कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, क्रांति देवी, लक्ष्मी देवी आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें