कथारा, क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) के सदस्यों के साथ सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन की बैठक ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को हुई. अध्यक्षता जीएम संजय कुमार ने की. मेन पावर बजट, प्रमोशन, सेवानिवृत्त कर्मियों के पीएफ, ग्रेच्युटी भुगतान, पेंशन जल्द शुरू करने आदि मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही वेलफेयर से संबंधित सुझाव लिये गये. बैठक में आवासों के मेंटेनेंस, कॉलोनियों में रॉ वाटर की आपूर्ति और एक माह से हो रही बिजली कटौती के मुद्दे छाये रहे. एसीसी सदस्य बालेश्वर गोप ने कहा कि कथारा क्षेत्र की कॉलोनियों में रॉ वाटर की सप्लाई हो रही है. इकबाल अहमद ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को समय पर पीएफ व ग्रेच्युटी राशि का भुगतान नहीं होता है. कथारा वाशरी में नया शौचालय बना, लेकिन पानी कनेक्शन नहीं होने के कारण चालू नहीं हुआ. कॉलोनियों में साफ पानी की सप्लाई के लिए ओवर टैंक की सफाई करायी जाये. सचिन कुमार ने कहा कि जारंगडीह में डॉक्टरों की कमी दूर की जाये. केबी कॉलेज बेरमो से जारंगडीह बाजार मुख्य सड़क के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाये और रेलवे साइडिंग में महिला शौचालय का निर्माण हो. राजू स्वामी ने कहा कि कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में आग लगी हुई है, इसके बचाव के लिए यहां से कोयले का उठाव ही एकमात्र विकल्प है. पीके विश्वास ने कहा कि आवासों में सही तरीके से सीएमसी का काम नहीं होता है. कॉलोनियों में शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए वाटर फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट जरूरी है. कामोद प्रसाद ने कहा कि वेलफेयर का काम धरातल पर नहीं दिखता है. मथुरा सिंह यादव ने कहा कि कॉलोनियों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. विजय कुमार सिंह ने कहा कि सीएमसी कार्यों के बिल का भुगतान वेलफेयर कमेटी की जांच के बाद होना चाहिए. पीके जायसवाल ने कहा कि कथारा क्षेत्र में वेलफेयर गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें