झारखंड : बोकारो के अंकित का उच्च शिक्षा का सपना होगा साकार, सीएम के निर्देश पर कोचिंग संस्थान में हुआ एडमिशन

बोकारो के अंकित का उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना अब साकार होगा. सीएम हेमंत साेरेन के निर्देश पर डीसी ने उसे कोचिंग संस्थान में एडमिशन कराया. वहीं, पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी. साथ ही उनकी मां को डॉ भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिया गया. सीएम ने ट्वीवट कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.

By Samir Ranjan | April 10, 2023 6:10 PM
feature

Jharkhand News: बोकारो निवासी अंकित कुमार का उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार होने वाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीसी ने अंकित का एडमिशन कोचिंग संस्थान में करा दिया है. इस संबंध में सीएम ने अंकित को खूब मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने की बात कही है.

अंकित की मां को मिला डॉ भीमराव अंबेडकर आवास

यही नहीं अंकित को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है. अब उसकी पढ़ाई में कोई रोड़ा नहीं है. दूसरी ओर, अंकित की माता बिराजू देवी को डॉ भीमराव अंबेडकर आवास स्वीकृत कर दिया है. प्रखंड कार्यालय द्वारा उन्हें आवास स्वीकृति का पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है. अब वह खुद सरकार से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर अपना आवास निर्माण करा सकती है.

यह है मामला

मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि बोकारो निवासी अंकित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ है. अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी करने वाली मां का वाहन दुर्घटना में हाथ -पैर टूट गया था, जिससे पूरे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अंकित को पढ़ाई जारी रखने में परेशानी हो रही थी. इसको लेकर अंकित ने मुख्यमंत्री से सहयोग की गुहार लगायी थी. मामले कि जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने बोकारो डीसी को मामले की जांच कर अंकित की पढ़ाई के लिए हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाने एवं अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करने का आदेश दिया था.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो के अंकित को मदद पहुंचाने का दिया आदेश, कहा- पढ़ाई में गरीबी ना बने बाधा

सीएम हेमंत सोरेन ने किया ट्ववीट

इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्ववीट कर अंकित को खूब मन लगाकर पढ़ने और बढ़ने की बात कही. कहा कि हमारी सरकार में गरीबी को कभी किसी बच्चे की पढ़ाई में रुकावट का कारण बनने नहीं दिया जायेगा. इसलिए आज प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में भी दो-तीन गुणा वृद्धि कर राज्य के लाखों बच्चों को लाभ दिया जा रहा है. शिक्षा के हर स्तर पर विभिन्न योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version