ललपनिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में कार्यरत एएनएम जयश्री एक्का (59 वर्ष) का मंगलवार को रांची में इलाज के दौरान हो गया. वह मूलत: रांची की रहने वाली थीं. झुमरा पहाड़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 30 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी थीं और दीदी के नाम से जानी जाती थीं. नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों मे बेहतर स्वास्थ्य सेवा संबंधित कार्य के लिए झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने उन्हें पुरस्कृत किया था. वर्ष 2024 में धनबाद में प्रभात खबर की ओर से आयोजित गौरव सम्मान समारोह में भी उन्हें सम्मानित किया गया था. उनके निधन से पचमो, रहावन, झुमरापहाड़, बलथरवा, जमनीजरा, बिहायी महुआ, सुआर कटवा, पंदनाटांड़ आदि गांवों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों ने कहा कि झुमरा पहाड़ क्षेत्र में जब नक्सल चरम पर था, उस समय जंगलों में कोसों दूर पैदल चल कर वह ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराती थीं. ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रिय थीं.
संबंधित खबर
और खबरें