महुआटांड़ (बोकारो), रामदुलार पांडा : बोकारो जिले के ललपनिया स्थित छरछरिया झरना स्थित शिव मंदिर के पास स्थापित तीन देवी, दुर्गा, सरस्वती व लक्ष्मी जी की मूर्ति को रविवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर खंडित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी पुजारी के मुताबिक, 50 के करीब लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. झरना में पहले ये लोग नहाए और फिर हथौड़े आदि औजारों से मूर्तियां क्षतिग्रस्त की. उन्होंने लोगों को टोका तो उन्हें औजार दिखाते हुए धमकी दी. घटना सुबह सात बजकर 51 मिनट की बताई जा रही है. घटना से इलाके में भारी तनाव व्याप्त है. बताया जा रहा है कि बाहर से एक बस में आए लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छरछरिया पुलिया के पास ललपनिया-गोमिया मुख्य पथ को जाम कर दिया है. टायर जलाकर प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है. सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है. ललपनिया मार्केट बंद हो गया है. वहीं, घटना के मद्देनजर इंस्पेक्टर गोमिया सहित आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें