बेरमो, मुहर्रम पर्व को लेकर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के खेतको सहित कई गांवों व अखाड़ा का निरीक्षण किया और जुलूस के रूट की जानकारी ली. खेतको में अंजुमन कमेटी के सदर, सेक्रेटरी सहित पूर्व मुखिया आदि से कहा कि जुलूस में वालिंटियर को सजग रखें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. किसी दूसरे देश का झंडा नहीं लहराना है. पत्रकारों द्वारा फिलिस्तीनी झंडा लहराये जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर एसपी ने कहा कि इसकी सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जांच में मामला सही मिलने पर दोषी पर कार्रवाई होगी. एसपी ने कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सदर तनवीरुल कमर, सेक्रेटरी समशेर आलम, पूर्व मुखिया मो शबीर अंसारी, मो मुख़्तार अंसारी, शाह मोहम्मद अंसारी, रामचंद्र यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें