Bokaro News : दूसरे देश का झंडा नहीं लहराने की अपील

Bokaro News : मुहर्रम पर्व को लेकर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के खेतको सहित कई गांवों व अखाड़ा का निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 6, 2025 12:23 AM
feature

बेरमो, मुहर्रम पर्व को लेकर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के खेतको सहित कई गांवों व अखाड़ा का निरीक्षण किया और जुलूस के रूट की जानकारी ली. खेतको में अंजुमन कमेटी के सदर, सेक्रेटरी सहित पूर्व मुखिया आदि से कहा कि जुलूस में वालिंटियर को सजग रखें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. किसी दूसरे देश का झंडा नहीं लहराना है. पत्रकारों द्वारा फिलिस्तीनी झंडा लहराये जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर एसपी ने कहा कि इसकी सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जांच में मामला सही मिलने पर दोषी पर कार्रवाई होगी. एसपी ने कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सदर तनवीरुल कमर, सेक्रेटरी समशेर आलम, पूर्व मुखिया मो शबीर अंसारी, मो मुख़्तार अंसारी, शाह मोहम्मद अंसारी, रामचंद्र यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति आदि शामिल थे.

शांति व सद्भाव के साथ मुहर्रम मनाने की अपील

ललपनिया. बोकारो एसपी मनविंदर सिंह शनिवार को गोमिया प्रखंड के झिरकी गांव पहुंचे और लोगों से मिले. मुहर्रम का त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाने की बात कही. क्षेत्र के थानेदारों को सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा. मौके पर बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुवा, एसडीओपी वशिष्ठ नारायण सिंह, सीओ आफताब आलम, इसराफिल अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version