Bokaro News रांची के बिल्डर अभय आनंद से (18 जुलाई) रुपये डबल करने के नाम पर 65 लाख के फ्राड में बोकारो पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. चास मु. थाना की पुलिस टीम ने मधुपुर थाना क्षेत्र के ओझा मोड़ स्थित एक किराये के मकान में सोमवार की देर रात छापेमारी कर मामले में नामजद छोटू पाठक उर्फ बंटी सिंह उर्फ सुदर्शन कुमार(39 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. जांच-पड़ताल के बाद मंगलवार को छोटू को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार छोटू के पास से पुलिस को एक लैपटॉप मिला है. पुलिस लैपटॉप की गहनता से छानबीन में जुटी है. आरोपी का लैपटॉप तकनीकी शाखा के हवाले कर दिया गया है. पुलिस को पूरा भरोसा है कि लैपटॉप में 65 लाख को 1.30 करोड़ में डबल करने सहित कई राज छिपे होंगे. शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि लैपटॉप में ही सारा साइबर फ्रॉड से जुडा हिसाब-किताब किया जाता है. छापेमारी टीम में चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल, पुअनि राहुल कुमार, आरक्षी अमरेश कुमार, पुनित पासवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें