चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड के सभी पीडीएस डीलरों के साथ सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने समीक्षा बैठक की. कहा कि 23 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से सभी राशन कार्डधारियों व उनके परिवार के सदस्यों का केवाइसी करें. ऐसा नहीं करने पर संबंधित डीलर पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. गोदाम से खाद्यान्न प्राप्त होते ही वितरण करें. एक साल से खाद्यान्न का उठाव नहीं करने वाले राशन कार्डधारियों की सूची ग्राम सभा व सतर्कता समिति से सत्यापन करा कर अंचल कार्यालय में जमा करें. समय से दुकान खोलने, दुकान में सफाई रखने, राशन कार्डधारियों से अच्छा व्यवहार करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में बिना कारण के अनुपस्थित रहने वाले डीलरों को स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश प्रधान सहायक को दिया गया. बैठक में महेश्वर मांझी, उपेंद्र कुमार, उमेश कुमार आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें