Bokaro News : साइबर अपराधी सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. उनके नाम वाले व्हाट्सऐप से कॉल कर और मैसेज कर ठगने की कोशिश की जा रही है. व्हाट्सऐप के डीपी में चेयरमैन का फोटो भी लगा है. सूत्रों के अनुसार, सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार और वेंडर साइबर ठगों के निशाने पर हैं. इस बीच, सेल ने चेयरमैन के नाम से आने वाले किसी भी कॉल या संदेश से सावधान रहने को कहा है. सेल के दो अधिकारियों को ऐसा ही मैसेज कर ठगों ने मोबाइल नंबर-234706-5238406 पर चेयरमैन से बात करने को कहा है. मामले की गंभीरता को देख सेल मुख्यालय की विजिलेंस व इंटेलिजेंस टीम ने जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें