ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के दाकासाड़म में राजू कुमार हेंब्रम के घर में आग लग गयी थी और लाखों रुपये का सामान जल गया था. ढाई साल बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिलने संबंधी समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद बीडीओ व सीओ ने मामले पर संज्ञान लिया है. बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ आफताब आलम ने मंगलवार को राजू कुमार हेंब्रम को बुला कर मामले की जानकारी ली. मुआवजा और आवास दिलाने के लिए कार्रवाई करने की बात कही. आवेदन करने के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने की जांच सीओ ने की. बीडीओ ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने के लिए पहल की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें