Bokaro News : ऑटो चालक की बेटी मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में

Bokaro News : जारंगडीह की प्रियांशु चौधरी जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के पहुंच गयी हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 14, 2025 9:55 PM
an image

जारंगडीह, कहते हैं अगर जुनून और हौसला बुलंद हो, तो कोई भी ऊंचाई दूर नहीं होती है. ऐसा ही कर दिखाया है बेरमो प्रखंड के जारंगडीह निवासी ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु चौधरी ने. राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही प्रियांशु फाइनल में पहुंच गयी हैं.

पहले भी हासिल की है कई सफलता

प्रियांशु तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं और वर्ष 2024 में मिस इंडिया झारखंड का खिताब जीत चुकी हैं. वर्ष 2025 के मिस यूनिवर्स झारखंड के टॉप-5 में भी जगह बना चुकी हैं. वे मिस स्पॉटलेस फेस ऑफ इंडिया और नॉर्थ ईस्ट आइकॉन ऑफ इंडिया की रनर अप भी रह चुकी हैं. और पूरे जिले को प्रियांशु की जीत का इंतजार है. माता-पिता को अपनी बेटी की मेहनत पर गर्व है और पूरा परिवार उनकी सफलता की कामना कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version