ललपनिया. सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने ललपनिया मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने आदि के प्रति लोगों को जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक में नमन कुमार गुप्ता, जयप्रकाश, रौनक कुमार, वकील अंसारी, आदिल, सानु गुप्ता आदि ने भाग लिया. इस अवसर पर प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, रणजीत कुमार सिंह, अंजन कुमार सिंह, ज्योति कुमारी सिंह, अजमल हुसैन, रोहित पाठक आदि उपस्थित थे. बाद में विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब में क्विज का आयोजन हुआ. मौके पर सौरभ कुमार, भास्कर यादव, रोहित पाठक, अजमल हुसैन, मुकेश कुमार, मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें