चंद्रपुरा. सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से बाबा आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. प्लांट गेट से प्रभात फेरी निकाली गयी और पूरे शहर का भ्रमण किया. इस क्रम में इडीसीएल कार्यालय व आंबेडकर भवन में स्थापित प्रतिमा पर वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, डीसी पांडेय, समाजसेवी लखी हेंब्रम आदि ने माल्यार्पण किया. श्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब की दूरदृष्टि के कारण ही आज हमारा देश विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने समाज में संतुलन बनाये रखने और एकजुटता की प्रेरणा दी. डीवीसी की स्थापना में भी इनकी अग्रणी भूमिका रही है. कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव ससाधन) डाॅ डीसी पांडेय, प्रबंधक परविंद कुमार, डॉ एस हेंब्रम, लिली पुष्पा तिग्गा, दिनेश चौधरी, अक्षय कुमार, संजय कुमार, रवींद्र कुमार, सुदर्शन दास, नारायण हेंब्रम, बद्रीनारायण राठिया, अमूल्य सिंह सरदार, कुलजीत कुमार, पवन कुमार, कृष्णा बास्के, अनिल मुंडा, नंदलाल हांसदा थे. चंद्रपुरा. बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, झरनाडीह में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के अनुसार हमें संगठित रहना है, ताकि देश के ऊपर कोई आंच नहीं आये. शिक्षक अमल दास सहित विद्यार्थियों ने चुटकुले, कविता, कहानी एवं लघु नाट्य प्रस्तुत कर बाबा साहेब के जीवन को समझाने का प्रयास किया. मौके पर श्रीकांत विश्वकर्मा, गौरीसा, कामेश्वर राम महतो, कामेश्वर मरांडी, शरद चंद्र मंडल, आनंद कुमार ठाकुर, एंजेला मिंज, अंजलि चटर्जी, सोनी कुमारी महतो, रितु सिंह, सरिता सिंह आदि थे. आवासीय कॉलोनी स्थित इडीसीएल कार्यालय मेें स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर भाजपाइयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, संजीव झा, अनिता गुप्ता, उपेंद्र वर्णवाल, अनिल यादव, मनोजीत माजी, कमलेश कुमार, बबलू मिश्रा, कुंदन कुमार आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें