बोकारो में अमन-चैन की मांगी दुआ, गले मिलकर दी बकरीद की मुबारकबाद
Bakrid in Bokaro: बकरीद को लेकर मस्जिद व ईदगाहों में मेले जैसा नजारा रहा. लोग सुबह तैयार होकर ईदगाह मैदान में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. परंपरा के अनुसार लोगों ने घरों में कुर्बानी दी. समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब ने कहा कि बकरीद त्याग और बलिदान का संदेश देता है. इधर, बकरीद को लेकर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से मस्जिदों व चौक-चौराहों के आसपास दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनात किया गया था.
By Mithilesh Jha | June 7, 2025 7:21 PM
Bakrid in Bokaro: बोकारो जिले के चास समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) उत्साह के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाइयां दी. ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर आपसी सौहार्द, भाईचारे सहित देश व क्षेत्र के लिए अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी गयी, इसके बाद सभी लोग एक-दूसरे की मुबारकबाद दी. बच्चे व नौजवानों में काफी उत्साह देखा गया.
उत्साह का रहा माहौल, दी गयी कुर्बानी
बकरीद को लेकर मस्जिद व ईदगाहों में मेले जैसा नजारा रहा. लोग सुबह तैयार होकर ईदगाह मैदान में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. परंपरा के अनुसार लोगों ने घरों में कुर्बानी दी. समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब ने कहा कि बकरीद त्याग और बलिदान का संदेश देता है. इधर, बकरीद को लेकर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से मस्जिदों व चौक-चौराहों के आसपास दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनात किया गया था.
यहां की गयी नमाज अदा
अकीदतमंदों ने उकरीद, सिवनडीह, हेसाबातु, आजाद नगर, मखदुमपुर, इस्लामपुर, सिजुआ, झोपरो, बालीडीह, भर्रा, चास, अंसारी मोहल्ला, सुल्तान नगर, गौस नगर, न्यू पिंडर गाड़िया, सोलीगिडी, राजा नगर रामडीह, उत्तरी क्षेत्र, अगरडीह, धनगरी, पिपराटांड़, महेशपुर, वास्ते जी, पचौरा, कर्मागोडा, दक्षिणी क्षेत्र को मोहंनडीह, जाला, घटियारी, नारायणपुर, सोनबाद, गोपालपुर, सेक्टर-09 जामा मस्जिद, सेक्टर-04 स मिनी मस्जिद, धनघरी, चंदनकियारी, जैनामोड़ सहित अन्य स्थानों पर मस्जिदों व ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की और मुल्क में अमन, शांति और भाईचारा के लिए दुआ मांगी गयी.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .