Bokaro News : तेज आंधी से बरगद का पेड़ उखड़ा

Bokaro News : घर भी धंसा, स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त

By MANOJ KUMAR | April 18, 2025 12:59 AM
an image

Bokaro News : बेरमो अनुमंडल के गांधीनगर क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे आये तेज आंधी व पानी के बाद कई स्थानों में पेड़ गिरने से क्षति हुई है. तीन नंबर हिंदी स्टीप कॉलोनी में एक बड़े बरगद के साथ जुड़े पीपल का पेड़ जड़ सहित उखड़ जाने से जहां सचिन कोल का घर ध्वस्त हो गया और कई सामग्री का नुकसान हुआ, वहीं बगल में ही स्थित केदार कोल के घर को तोड़ते हुए वहां खड़े स्कॉर्पियो (जेएच09 एएक्स 4777) भी क्षतिग्रस्त हो गयी. एक मोटी टहनी स्कॉर्पियो पर गिर जाने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही की घर के किसी सदस्य को चोटे नहीं आयीं. पेड़ गिरने की आवाज के बाद सचिन के घर के सदस्य अंदर के कमरे में हट गये थे. जिस कारण बरामदा सहित एक कमरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थिति यह है कि पेड़ नहीं हटाया गया तो बाहर निकलने का रास्ता नहीं है. इसी तरह सूर्य मंदिर परिसर में भी कई पेड़ तेज आंधी में गिर गये हैं. इधर, जानकारी मिलने के बाद स्थानीय मुखिया सीमा महतो, मुखिया प्रतिनिधि टीपू महतो पीड़ित परिजनों के यहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मुखिया ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है. उन्होंने बीडीओ से सरकार से ध्वस्त घर की मरम्मत कराने एवं क्षतिपूर्ति दिलाने का आग्रह किया है. मुखिया ने वन विभाग से भी पेड़ को हटाने की अपील की है.

चंद्रपुरा में आयी तेज आंधी से कई जगहों पर गिरे पेड़

चंद्रपुरा में गुरुवार की दोपहर चली तेज आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिर गये, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हुई. झरनाडीह में चंद्रपुरा-भंडारीदह सड़क पर एक पेड़ भरभरा कर गिर गया, जिससे जाम सी स्थिति उत्पन्न हो गयी. संयोग रहा कि उस समय इस पेड़ की चपेट में कोई नहीं आया. इसके अलावा प्लांट से सटे जंगल व उसके आसपास भी कई पेड़ गिर गये. उधर, आंधी से झरनाडीह इलाके में ऐश पौंड से काफी छाई उड़ने से लोग परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version