बाेकारो का चास अंचल ऑफिस 15 दिनों से पूरी तरह ठप, जानें क्या है इसकी वजह

चास अंचल कार्यालय में इन दिनों ऑनलाइन सिस्टम फेल है. इसके कारण बीते 15 दिनों से दाखिल-खारिज सहित भूमि सत्यापन से संबंधित कार्य पूरी तरह बंद है. कर्मचारियों का डिजिटल आइडी काम नहीं कर रहा है. चास प्रखंड क्षेत्र के अधीन 54 पंचायत आते हैं. किसी भी पंचायत में काम नहीं हो पा रहा है.

By Rahul Kumar | September 17, 2022 7:51 AM
an image

Bokaro News: चास अंचल कार्यालय में इन दिनों ऑनलाइन सिस्टम फेल है. इसके कारण बीते 15 दिनों से दाखिल-खारिज सहित भूमि सत्यापन से संबंधित कार्य पूरी तरह बाधित रहने से लोग परेशान हैं. बताते चलें कि बीते चार वर्षों से अंचल कार्यालय में सभी काम ऑनलाइन सिस्टम से किया जाता है. इसके तहत सभी राजस्व कर्मियों को झारग्राम के तहत डिजिटल आइडी मुहैया करायी गयी थी. इसी डिजिटल आइडी से राजस्व कर्मी दाखिल-खारिज व भूमि सत्यापन से संबंधित कार्य करते हैं, लेकिन पिछले 15 दिनों से अधिक समय से कर्मचारियों का डिजिटल आइडी काम नहीं कर रहा है.

15 दिनों से लिंक फेल

इधर, 15 दिनों से डिजिटल लिंक फेल है, जिसका असर दाखिल-खारिज सहित अन्य ऑनलाइन कार्यों पर पड़ा है. चास प्रखंड क्षेत्र के अधीन 54 पंचायत आते हैं. फिलहाल किसी भी पंचायत में दाखिल खारिज, भूमि सत्यापन से संबंधित कोई भी काम नहीं हो पा रहा है. दाखिल खारिज सहित अन्य कार्य कराने केके लिए रैयत को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. ऑनलाइन आवेदन के आधार पर राजस्व कर्मी सहित अंचलाधिकारी दाखिल खारिज करते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मी ही नहीं, अंचलाधिकारी का भी डिजिटल आइडी काम नहीं कर रहा है.

ग्राम कचहरी में पसरा सन्नाटा

राजस्व कर्मचारी का डिजिटल आइडी काम नहीं करने से चास प्रखंड कार्यालय परिसर सहित क्षेत्रों में चल रही ग्राम कचहरी में फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं अंचल कार्यालय में भी सभी प्रकार की जमीन संबंधित ऑनलाइन गतिविधि ठप है. फिलहाल अंचल कार्यालय में झारग्राम सेवा डिजिटल ही काम कर रहा है. इसके आधार पर आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र सहित अन्य प्रमाण-पत्र का काम हो पा रहा है. इस मामले में प्रखंड क्षेत्र के कुरा निवासी अजीत कुमार व पुपुनकी निवासी हरेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मियों का डिजिटल आइडी बंद होने से किसी भी व्यक्ति का कोई भी जमीन से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहा है. जिला प्रशासन शीघ्र राजस्व कर्मियों का डिजिटल आइडी को ठीक कराये, ताकि अंचल क्षेत्र के रैयत को परेशानी से निजात मिल सके.

जिला प्रशासन को कर दिया गया है सूचित

इस मामले में चास अंचल अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि कई दिनों से राजस्व कर्मियों का डिजिटल आइडी काम नहीं करने से जमीन से संबंधित सभी कार्य प्रभावित है. इस संबंध में जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से भी भूमि राजस्व विभाग को सूचना दी गयी है. उम्मीद है कि डिजिटल आइडी शीघ्र काम करने लगेगा और लंबित सभी कामों का निष्पादन त्वरित गति से शुरू कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version