धनबाद/गोमिया, गोमिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर होरिल प्रजापति को धनबाद एसीबी ने साढ़े तीन हजार रुपये घूस लेते बुधवार को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ नवप्राथमिक विद्यालय सिमराबेड़ा के सहायक अध्यापक जयनारायण रविदास ने एसीबी से शिकायत की थी. होरिल प्रजापति ने उपस्थिति पंजी में सुधार करने और कटे हुए वेतन को वापस दिलाने के नाम पर छह हजार रुपये की मांग की थी. सहायक अध्यापक जयनारायण रविदास ने जनवरी माह की उपस्थिति विवरणी भरते समय भूलवश उपस्थित कार्य दिवस को अनुपस्थिति के कॉलम में भर दिया था. लेकिन उन्होंने बायोमीट्रिक व मैनुअल उपस्थिति पंजी की कॉपी लगायी थी. बावजूद होरिल प्रजापति ने जनवरी माह के मानदेय में नौ दिन का पैसा काट दिया. सहायक अध्यापक कई बार शिकायत लेकर लेखापाल से मिले, लेकिन वह टालता रहा. अध्यापक की शिकायत पर एसीबी की टीम ने सभी तथ्यों का सत्यापन कराया. इसके बाद एक टीम गठित कर बुधवार को जाल बिछाया. जब सहायक अध्यापक ने रुपये लेने के लिए लेखापाल को कार्यालय के बाहर नीम के पेड़ के पास बुलाया और जैसे ही पैसे दिये, एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. टीम उसे लेकर धनबाद एसीबी कार्यालय पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें