बेरमो/तेनुघाट. तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को बेरमो के नये एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ ने पदभार संभाला. आयोजित समारोह में नये एसडीएम का स्वागत किया गया और पूर्व एसडीएम अशोक कुमार को विदाई दी गयी. पूर्व एसडीएम और कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार ने नये एसडीएम को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. श्री मछुआ ने भी श्री कुमार को सम्मानित किया. अनुमंडल कार्यालय के प्रधान सहायक, नाजिर नियाज अहमद सहित सभी कर्मचारियों ने भी श्री कुमार को माला पहना कर सम्मानित किया. नये एसडीएम ने कहा कि विधि-व्यवस्था कायम रखना और आगामी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण कराना प्राथमिकता होगी. जनता की समस्याओं के समाधान का यथासंभव प्रयास होगा. पूर्व एसडीएम का मार्गदर्शन समय-समय पर लेते रहेंगे. उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में तेनुघाट में लकीर खींची है, उसे आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा. पूर्व एसडीएम ने कहा कि बेरमो क्षेत्र काफी बड़ा है. यह अपने आप में एक जिला के समान है. यहां काम करने और सीखने के लिए बहुत कुछ है. बेरमो के लोग काफी सहयोगी है. कार्यालय के कर्मचारी भी मिलनसार और सहयोगी हैं. मौके पर तेनुघाट मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, जिप सदस्य प्रतिनिधि नारायण प्रजापति सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें