इन विद्यार्थियों को मिला स्वर्ण पदक
कक्षा एक की सुदीक्षा नयन, कक्षा 2 के मोहम्मद रेहान और आर्यमन शौर्य, कक्षा 5 की शिखा श्रेया एवं यश, कक्षा 7 के कुणाल आनंद और कक्षा 8 के अमोघ आनंद झा ने अपने-अपने वर्ग में अंतरराष्ट्रीय रैंक वन हासिल किया. प्रत्येक को एक स्वर्ण पदक और विशेष उपलब्धि प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.
Also Read: बोकारो के कसमार में खतियानी महाजुटान में उमड़े लोग, बोले- 1932 के खतियान के आधार पर करे स्थानीय नीति लागू
कक्षा 8 के छात्र अमोघ आनंद झा का स्टेट रैंक वन
सिल्वर जोन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए DPS, बोकारो के कक्षा 8 के छात्र अमोघ आनंद झा ने स्टेट रैंक- वन हासिल किया है. डीपीएस, बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. श्री गंगवार ने कहा कि जब आप कड़ी मेहनत करते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यवस्थित रूप से काम करते हैं, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.