नोटबंदी से देश में बढ़ी बेरोजगारी
राहुल गांधी ने कहा कि देश में नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है. जीएसटी में भी खेल हो रहा है. सारे पब्लिक सेक्टर कंपनियों को एक-एक कर निजी हाथों को सौंपा जा रहा है. जल्द ही बोकारो स्टील प्लांट को भी निजी हाथों में दिया जायेगा. सार्वजनिक कंपनियों में एससी, एसटी, ओबीसी सहित सभी वर्ग के लोगों को नौकरियां मिलती थीं, निजीकरण से यह काम रुका है.
जल, जंगल, जमीन की रक्षा करेगी कांग्रेस
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है. आगे भी करती रहेगी. पेसा कानून लाया गया. आदिवासियों के लिए 24 घंटे काम करेंगे. सभी को धन्यवाद देते हैं.
राहुल गांधी की बड़ी बातें
-
देश में नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है.
-
जीएसटी में भी खेल हो रहा है.
-
कांग्रेस हमेशा जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है. आगे भी करती रहेगी.
-
पेसा कानून लाया गया.
-
आदिवासियों के लिए 24 घंटे काम करेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी लाल रंग की जीप में बैठ कर रविवार को धनबाद कोयलांचल में घुसे. इस दौरान राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए बैंक मोड़ में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. यात्रा जिधर से भी गुजरी लोग राहुल गांधी को देखने के लिए खड़े रहे. पूर्वी टुंडी के हलकट्टा स्थित रात्रि विश्राम कैंप से बैंक मोड़ सभा स्थल तक व आसपास के भवनों में बड़ी संख्या में लोग खड़े दिखे. इस दौरान 15 स्थानों पर राहुल गांधी का स्वागत किया. रघुकुल, कोर्ट मोड़, पूजा टॉकिज व बैंक मोड़ में फूलों की बरसा कर राहुल गांधी का स्वागत किया गया. राहुल गांधी ने भी हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया.
लोग कहते हैं कांग्रेस ने क्या किया, तो बोकारो हमारी देन है : रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि आज हम धनबाद में हैं और बोकारो जायेंगे. उन्होंने कहा कि बोकारो इस्पात शहर के नाम से भी प्रसिद्ध है. पंडित जवाहरलाल नेहरू (पूर्व प्रधानमंत्री) की देन हैं. उन्होंने कहा कि जब लोग कहते हैं कि हमने 70 वर्षों में क्या किया, तो जान लें भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, भाखड़ा नांगल, बोकारो, धनबाद, बरौनी, सिंदरी ये सभी भारत के आर्थिक विकास के स्मारक हैं.
Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए धनबाद के बच्चों ने राहुल गांधी को दान किया अपना गुल्लक, कही ये बात
Also Read: Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: राहुल गांधी के बोकारो पहुंचने से पहले जयराम रमेश और कन्हैया कुमार की प्रेस वार्ता