Bokaro News : कसमार प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को आयोजित एक समारोह में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने उन्नति का पहिया योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान उउवि रघुनाथपुर के 39, उमवि कुरको के 17 तथा उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सुरजुडीह के 20 विद्यार्थियों को कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त निःशुल्क साइकिलें भेंट की गयीं. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए साइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि शिक्षा की ओर बढ़ने का पुल है. गांवों में स्कूलों की दूरी अधिक होने के कारण कई बच्चे देर से पहुंचते हैं, जिससे उनका पढ़ाई पर असर पड़ता है. अब साइकिल मिलने से वे समय पर स्कूल जा सकेंगे और पढ़ाई में पिछड़ेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि यह साइकिल बच्चों के सपनो को गति दे, यही कामना है. समारोह में प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी भजन लाल महतो के अलावा प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी योगेश्वर मांझी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास, पूर्व जिप सदस्य विमल जायसवाल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें