Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरा मोड़ के समीप बस की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रविवार को श्रृति सम्राट बस(डबल्यूबी 55 बी 6192) चास की ओर से पुरुलिया जा रही थी. इस बीच कुरा मोड़ के समीप बाइक सवार कुरा निवासी मनोज महतो(40 वर्ष) तथा उनके पुत्र रोहित कुमार महतो तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं बस के अगले चक्के के नीचे आ जाने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. दोनों घायलों को पिंड्राजोरा पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें