Bokaro News : एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लूकैया गांव के निकट तीन वाहनों के आपस में टकरा जाने के कारण बाइक सवार व्यक्ति को मामूली चोट लगी है. जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. यह घटना मंगलवार की सुबह आठ बजे की है. बताया जाता है कि रांची से चलकर एक कार संख्या( बी आर 01 ए जेड 2515) पश्चिम बंगाल के वर्णपुर जा रही थी. इसी बीच उक्त कार पर सवार चार व्यक्ति लूकैया गांव के पास अपनी कार को रोककर लघुशंका करने लगे. इसी दौरान लूकैया गांव के अंदर से एक ट्रैक्टर एनएच 23 पर आया और ठीक इसके पीछे बोकारो की ओर जा रहा एक ट्रक(जे एच 10 सी वाई 6397) ने उक्त ट्रैक्टर को बचाने के क्रम में सामने सड़क किनारे खड़ी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार के अंदर कोई नहीं बैठा था, अन्य एक एक बड़ी घटना हो सकती थी. उक्त घटना के बाद पेटरवार सब्जी मंडी से सब्जी लेकर जा रहे खेतको निवासी तौफीक अंसारी(50 वर्ष) ने अपनी बाइक से ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक पर लदी सब्जी सड़क पर बिखर गयी और उसे मामूली चोट लगी.
संबंधित खबर
और खबरें