Jharkhand News: बोकारो के बिरसा पुल की मरम्मत में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने कराया काम बंद

Jharkhand News: बोकारो के चंदनकियारी में बिरसा पुल की मरम्मत में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया. विरोध करने पर संवेदक का मुंशी ग्रामीणों से उलझ गया. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.

By Guru Swarup Mishra | July 17, 2024 9:34 PM
an image

Jharkhand News: चंदनकियारी (बोकारो)-बिरसा पुल की मरम्मत में संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाकर बुधवार को बोकारो जिले के पुल से सटे मानपुर, सितानाला, बानसारा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया. इस पर मरम्मत कार्य कर रहे संवेदक के मुंशी ग्रामीणों के साथ उलझ गये. मुंशी द्वारा ग्रामीणों को धमकी देने के बाद दोनों पक्षों में तनातनी शुरू हो गयी. मामला बिगड़ते देख घटना की जानकारी अमलाबाद ओपी पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों ने मुंशी को पुलिस को सौंप दिया.

संवेदक व मुंशी के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग


बोकारो की इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बिरसा पुल के मरम्मत कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. विरोध करने पर मुंशी ग्रामीणों से उलझ गये. मुंशी द्वारा ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा गया कि मंत्री से लेकर जिले के शीर्ष पद पर बैठे उच्च अधिकारियों को मैनेज किया जाता है, काम तो खराब होगा ही. कहा कि ग्रामीणों को काम रोकने का अधिकार नहीं है. उपायुक्त व संबंधित विभाग के पदाधिकारी ही काम रोक सकते हैं. ग्रामीणों ने संवेदक और मुंशी के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग की.

ढलाई में इस्तेमाल गिट्टी में मिट्टी मिलाने का आरोप

ग्रामीणों ने आवेदन में कहा गया है कि ढलाई में इस्तेमाल गिट्टी में मिट्टी मिला हुआ है.जिससे पुल का रेलिंग एक तरफ से बन रहा और टूटता जा रहा है. वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि मामले की जानकारी बोकारो उपायुक्त को फोन से दी गयी है. राज्य व केंद्र सरकार को लिखित जानकारी देकर कार्रवाई की मांग करेंगे. अगर इसके बाद भी अगर कार्य में अनियमितता बरती गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. जब तक कार्य की जांच नहीं होगी तब तक कार्य बाधित रहेगा. ग्रामीणों ने कहा कि मामले को लेकर चंदनकियारी विधायक व धनबाद सांसद को अवगत कराया जायेगा.

क्या कहते हैं सांसद


धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा कि घटना संज्ञान में आने के बाद मामले को लेकर बोकारो और धनबाद जिले के उपायुक्तों से जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Also Read: बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर महाजुटान 31 को

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version