गांधीनगर. स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती बुधवार को मनायी गयी. जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सचिव अनिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उठो जवानों, दस्तक देने क्रांति द्वार पर आयी है, बाबू वीर कुंवर सिंह का बिगुल बजा, जाग उठी तरुणाई है… इन्हीं पंक्तियों के साथ आचार्या पिंकी ने उनकी जीवनी प्रकाश डाला. विद्यार्थी गुनगुन, रतयन, प्राची ने नृत्य प्रस्तुत किया. प्रगति, निहारिका, दिव्यांश, प्रिया विधि ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को भी बाबू वीर कुंवर सिंह के जैसा साहस अपने मन में भरना चाहिए. प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने कहा कि उनके जैसा साहसी व देश के लिए समर्पित होने वाला होना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें