Bokaro News: केवी चंद्रपुरा में मनी कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती

Bokaro News: केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में गुरुवार को कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान और सामाजिक चेतना को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके विचारों और लेखन की प्रासंगिकता से अवगत कराया गया.

By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 2:21 AM
an image

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य संजय प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन व प्रेमचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. शिक्षिका रूशाली ने प्रेमचंद के जीवन और कृतित्व पर भाषण प्रस्तुत किया. विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक राहुल रंजन के मार्गदर्शन में प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित एक सजीव और प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया जिसे काफी सराहा गया. प्राचार्य श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेमचंद जी का साहित्य भारतीय समाज का दर्पण है. उन्होंने शोषित, पीडि़त और वंचित वगोंर् की आवाज को अपनी लेखनी से मुखर किया. आगे कहा कि आज की नयी पीढ़ी को उनके विचारों से सीख लेकर सामाजिक समानता और करुणा के मार्ग पर चलना चाहिये. विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेमचंद द्वारा रचित पुस्तकों का अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि साहित्य के माध्यम से संवेदनशील और जागरूक नागरिक बनें. संचालन राजश्री सिंह ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version