फुसरो, फुसरो बाजार में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मनायी गयी. पूर्व सांसद व अन्य ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व सांसद ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉ मुखर्जी देश के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री थे. उन्होंने कई अहम काम किये, जो बाद में भारत के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित हुए. प्रखर वक्ता के साथ ही महान शिक्षाविद व महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे. बंगाल में अकाल के दौरान उनकी सेवाओं को पूरा देश याद करता है. उन्होंने एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलने की बात कही थी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह उनके बताये रास्ते पर देश को आगे बढ़ा रहे हैं. मौके पर भाई प्रमोद सिंह, रोहित मित्तल, अनिल गुप्ता, नवल किशोर सिंह, मनोहर महतो, प्रह्लाद महतो, दिनेश सिंह, मृत्युंजय कुमार पांडेय आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें