बोकारो उपायुक्त कार्यालय पर भाजपा का हल्ला बोल, मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान पर भड़के अमर बाउरी

BJP Protest : मंत्री हफीजुल हसन के संविधान और शरीयत के बीच तुलना करने और "मुसलमान सब्र में है कब्र में नहीं" वाले विवादित बयान पर भाजपा लगातार हमलावर है. आज भाजपा नेताओं ने बोकारो उपायुक्त कार्यालय परिसर के अंदर डीसी ऑफिस के गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी भी शामिल रहें.

By Dipali Kumari | April 25, 2025 1:15 PM
an image

BJP Protest : झामुमो नेता और झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान पर झारखंड में सियासी का पारा चढ़ा हुआ है. मंत्री के बयान के खिलाफ भाजपा जमकर प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच आज शुक्रवार को भाजपा ने बोकारो उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी भी शामिल रहें.

डीसी ऑफिस के गेट पर बैठकर किया प्रदर्शन

मंत्री हफीजुल हसन के संविधान और शरीयत के बीच तुलना करने और “मुसलमान सब्र में है कब्र में नहीं” वाले विवादित बयान पर भाजपा लगातार हमलावर है. आज भाजपा नेताओं ने बोकारो उपायुक्त कार्यालय परिसर के अंदर डीसी ऑफिस के गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने “शरीयत मानने वालों भारत छोड़ो, हेमंत सोरेन जवाब दो” जैसे नारों के साथ जमकर नारेबाजी की.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मंत्री के बयान पर भड़के अमर बाउरी

मीडिया से बात करते हुए अमर बाउरी ने कहा, हफीजुल हसन के लिए संविधान बाद में और शरीयत पहले है. इसके अलावा उन्होंने कहा था मुसलमान सब्र में है कब्र में नहीं, हमें छेड़ोगे तो मार काट भी होगा. अमर बाउरी ने कहा पहलगाम में सैलानियों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी गयी. इस तरह के मानसिकता वाले लोग बोकारो और चंदनकियारी में भी मिल रहें हैं. खास बात है कि इन सभी का पोशाक कांग्रेस और जेएमएम है। ऐसी मानसिकता वाले लोगों को दोनों पार्टियां ढकने का काम कर रही है. ऐसे में भाजपा ने संविधान को बचाने का शपथ लिया है.

दुनिया से गायब हो जायेगा पाकिस्तान का नक्शा – अमर बाउरी

अमर बाउरी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि आतंकियों को इस दुनिया के किसी भी कोने से खोज निकला जायेगा. उन आतंकियों को ऐसी सजा दी जायेगी जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. इसके अलावा पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जायेगा कि या तो पाकिस्तान सुधर जायेगा या फिर पाकिस्तान का नक्शा ही दुनिया से गायब हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें

20 मई से शुरू होगी JAC 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे एग्जाम, कब होगा रिजल्ट जारी?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी रांची के श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन को तैयार, कहा-“हम डरने वालों में से नहीं”

Ration Card : पांच दिनों के अंदर पूरा कर लें ये काम, वरना अब नहीं मिलेगा चावल, गेंहू और दाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version