बोकारो, बोकारो जिले में तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल किया गया. अपराह्न 03 बजे नियंत्रण कक्ष सक्रिय व स्वयंसेवकों की रिपोर्टिंग हुई. शाम चार बजे एयर रेड सायरन (नकली) ब्लैकआउट सिमुलेशन शुरू हुआ. 04:10 संचार अभ्यास में रेडियो व हॉटलाइन के माध्यम से भारतीय वायु सेना नोड के साथ लिंक-अप किया गया. शाम 04:20 बजे चिह्नित क्षेत्र में निकासी शुरू हुआ. शाम 04:30 बजे बचाव अभियान, छलावरण उपाय व छाया नियंत्रण कक्ष का अभ्यास किया गया. 05 बजे सार्वजनिक जागरूकता डेमो (सीपीआर, बंकर, अग्निशमन यंत्र का उपयोग) किया गया. 06 बजे परिवहन विचलन योजना की प्रभावशीलता की जांच हुई. शाम 05 बजकर 55 मिनट में शहर की बिजली काट दी गयी. इसके बाद शहर में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हुई. शहर के सभी बड़े प्रतिष्ठान को बंद करा दिया गया था. शाम सात बजे तक पूर्ण अंधेरे में ब्लैकआउट की प्रभावशीलता की जांच व ड्रोन वीडियोग्राफी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें