Bokaro Airport: बोकारो हवाई अड्डे का 90 फीसदी कार्य पूरा, रनवे भी है तैयार, लाइसेंस मिलते ही शुरू होगी उड़ान
बोकारो हवाई अड्डे का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है. 2018 में बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच MOU हुआ था. कार्य में तेजी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया कि रनवे पूरी तरह तैयार है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 9:48 PM
बोकारो, मुकेश झा: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में सोमवार को बोकारो परिसदन में जिला प्रशासन की उपस्थिति में बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ अहम बैठक की गयी. इसमें मंत्री ने उपायुक्त को हर माह बैठक करने का निर्देश दिया, ताकि कार्य में प्रगति की जानकारी मिल सके. इस दौरान बताया गया कि 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुकी है. रनवे भी तैयार है. लाइसेंस के लिए जल्द अप्लाई करने को कहा गया है. मौके पर बोकारो विधायक विरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त कीर्ति श्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.
लाइसेंस के लिए जल्द करें अप्लाई
बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया. इसमें ये बात सामने आयी है कि हवाई अड्डा में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा बल का होना जरूरी है, जिसके लिए विभाग से पत्राचार कर आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है. बोकारो हवाई अड्डे का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है. 2018 में बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच MOU हुआ था. कार्य में तेजी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया कि रणवे पूरी तरह तैयार है. कोई दिक्कत नहीं है. बीएसएल के प्रतिनिधि को निदेशित किया गया है कि लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दें ताकि उड़ान जल्द संभव हो सके.
शुरुआती दौर में डोमेस्टिक उड़ान में 70 सीट उपलब्ध रहेगी. बाद में इसे बढ़ाया जाएगा. ये बातें एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया. मंत्री आलमगीर आलम ने उपायुक्त से कहा कि प्रत्येक माह एक बैठक इस संदर्भ में अवश्य की जाए, ताकि प्रोग्रेस का पता चलता रहे.