VIDEO: बोकारो एयरपोर्ट से विमान कब भरेंगे उड़ान? ये है लेटेस्ट अपडेट

बोकारो एयरपोर्ट का कोलकाता रीजनल ऑपरेशन हेड मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ लगातार दो दिनों तक निरीक्षण किया. बोकारो विधायक विरंची नारायण भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे.

By Guru Swarup Mishra | September 1, 2023 2:30 PM
feature

बोकारो एयरपोर्ट का कोलकाता रीजनल ऑपरेशन हेड मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ लगातार दो दिनों तक निरीक्षण किया. बोकारो विधायक विरंची नारायण भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे. उन्होंने झारखंडवासियों से कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का काम पूरा हो गया है. अब लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है. ऑपरेशन हेड मनोज कुमार अमलीजामा पहनाने में लगे हैं. फायर सेफ्टी सदस्यों की कमी के कारण थोड़ी सी देरी हो रही है. फायर सेफ्टी के डीजी अनिल पाल्टा से उन्होंने बात की है. उन्होंने फायर सेफ्टी टीम की मांग की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा मेल भी किया गया है. बोकारो की जनता ने बहुत धैर्य रखा. उम्मीद करता हूं कि इस साल के अंत तक बोकारो हवाई सेवा चालू हो जाएगी. बोकारो एयरपोर्ट शुरू होने से लोगों को काफी फायदा होगा. लंबे समय से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version