मनोज बर्नवाल, नवाडीह ( बोकारो ) : थाना क्षेत्र के नावाडीह फुसरो मुख्य पथ के बगजोबरा में गोलाई में शनिवार की रात दो बजे दस फीट गहरे गढ्ढे में कार असंतुलित होकर गिरने से कार चालक सह बोकारो स्टील प्लांट कर्मी व माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह निवासी अजहरुद्दीन अंसारी 40 वर्ष की सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई. घटना की सुचना मिलते ही नावाडीह थाना के एएसआई धीरेन्द्र देव मनीषी, देवाशीष शर्मा दलबल के साथ पहुंचकर कर स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से शव को बहार निकाला तथा वाहन को जब्त कर ली. इधर घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह मृतक की पत्नी रेहना खातून, पुत्र मोहम्मद खालीद एवं पुत्री मिसकात आदि परिजन नावाडीह सीएचसी पहुंचें जहां सभी का रो-रो कर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें