बोकारो : दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, चालक की मौत

घटना की सुचना मिलते ही नावाडीह थाना के एएसआई धीरेन्द्र देव मनीषी, देवाशीष शर्मा दलबल के साथ पहुंचकर कर स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से शव को बहार निकाला तथा वाहन को जब्त कर ली.

By Vikash Kumar Upadhyay | November 26, 2023 1:15 PM
feature


मनोज बर्नवाल, नवाडीह ( बोकारो ) :
थाना क्षेत्र के नावाडीह फुसरो मुख्य पथ के बगजोबरा में गोलाई में शनिवार की रात दो बजे दस फीट गहरे गढ्ढे में कार असंतुलित होकर गिरने से कार चालक सह बोकारो स्टील प्लांट कर्मी व माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह निवासी अजहरुद्दीन अंसारी 40 वर्ष की सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई. घटना की सुचना मिलते ही नावाडीह थाना के एएसआई धीरेन्द्र देव मनीषी, देवाशीष शर्मा दलबल के साथ पहुंचकर कर स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से शव को बहार निकाला तथा वाहन को जब्त कर ली. इधर घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह मृतक की पत्नी रेहना खातून, पुत्र मोहम्मद खालीद एवं पुत्री मिसकात आदि परिजन नावाडीह सीएचसी पहुंचें जहां सभी का रो-रो कर बुरा हाल था.

दोस्त की शादी समारोह मे शामिल होने डुमरी बगोदर गया था मृतक

घटना के संबध मे परिजनों ने बताया कि मृतक अजहरुद्दीन अपने एक दोस्त की शादी समारोह मे शामिल होने डुमरी बगोदर गये थे देर रात वे अपनें डिजायर कार संख्या जे एच 10 एपी 5445 पर सवार होकर वापस सिवनडीह लौट रहें थे कि रात करीब दो बजे ज्यो ही नावाडीह थाना क्षेत्र के बगजोबरा गोलाई के पास पहुंचे कि वाहन असंतुलित होकर लगभग दस फीट गढ्ढे मे गिर कर पलट गई जिसके कारण उनके सिर पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: बोकारो : दो बाइक की टक्कर में तीन जख्मी, एक रिम्स रेफर, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की है घटना

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version