Bokaro News: बोकारो में पुल दह जाने से डेढ़ दर्जन गांवों से कटा संपर्क, आवागमन ठप होने से ग्रामीण परेशान

Bokaro News: बोकारो के गोमिया में पुल बह जाने के कारण करीब डेढ़ दर्जन गांवों से संपर्क कट गया है. उन्हें अब लंबी दूरी तय कर गांव पहुंचना पड़ा रहा है.

By Kunal Kishore | December 18, 2024 1:48 PM
an image

Bokaro News, नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिम और सियारी पंचायत के बीच बोकारो नदी में चार महीने पहले करोड़ों के लागत से बने पुल का दो स्पेन पाया सहित बाढ़ में बह गया. पुल बह जाने के कारण डेढ़ दर्जन गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने श्रमदान कर बिजली पोल और बालू से किया अस्थाई निर्माण

पुल के बह जाने के बाद आवागमन के लिए ग्रामीण श्रमदान कर नदी में बिजली पोल को बालू भरे बोरा में रख कर पाट कर नदी में पथ का निर्माण किया, जो आवागमन काफी जोखिम भरा है. मिली जानकारी अनुसार चार महीने पहले बाढ़ में पुल का दो स्पेन पाया साहित बह गया था. पुल बहने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हुआ है. जिस गांव को जाने में चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी अब 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों को आवागमन करना पड़ता है. नदी में फिलहाल ग्रामीण आवागमन के लिए बिजली पोल से बोरा में रखकर पाट दिया है और किसी तरह उसी से बाइक को जान जोखिम में डालकर एक छोर से दूसरे छोर लोग आवागमन करते हैं.

पुल बहने के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत

पूल दहने के दौरान एक व्यक्ति पानी में बह गया था. दो-तीन दिनों के बाद उसका शव मिल पाया था. बाढ़ का पानी इतनी तेजी से बह रहा था की भारी भरकम दो स्पेन छत सहित दो पाया का पता नहीं चल पाया कि वह पाया नदी के नीचे दब गया या बह गया.

ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल बनाने की मांग की

ग्रामीणों ने आवागमन में हो रही कठिनाइयों पर जिला प्रशासन से मांग की है कि सरकार पुल के बीचों-बीच बहे स्पेन को जोड़कर आवागमन सुलभ करें. वर्तमान समय में पानी कम रहने से तो ग्रामीण किसी तरह आवागमन कर लेते हैं. वहीं बरसात के दिनों में बोकारो नदी में पानी इतनी बढ़ जाती है की आवागमन पूर्णतः ठप हो जायेगी. पूल के दहने से चतरोचटी थाना क्षेत्र के सियारीं पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांव का आवागमन पर असर पड़ा है.

बहुत जल्द पूल का दहे दो स्पैन का होगा निर्माण : मंत्री

बोकारो नदी मे पूल का दो स्पैन दहने पर झारखंड के पेयजल स्वक्षता सह उत्पाद मद्ध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा मामला मेरे संज्ञान में है. सबंधित विभाग को सूचना देकर जल्द पुल के बहे दो स्पैन का निर्माण कराने को कहा गया है.

प्रयास किया जारहा है जल्द पूल बने : ईई

इस बारे में ईई विशेष प्रमंडल बोकारो के राजू मरांडी ने कहा कि पुल दहने का संज्ञान विभाग को है. इस बारे में प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही बहे दो स्पेन का निर्माण किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में सितम ढाएगी ठंड, मौसम विभाग ने बारिश की दी चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version