Bokaro Crime News : 25 लाख फिरौती नहीं मिली, तो किडनैपर ने युवक को पत्थर से कूचकर मार डाला

Bokaro Crime News : फिरौती के 25 लाख रुपये नहीं मिलने पर अपहरण कर्ताओं ने 19 वर्षीय युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के गेमन कॉलोनी से पुलिस ने किया युवक का शव बरामद किया है. 10 जून को युवक का अपहरण हुआ था.

By Dipali Kumari | June 12, 2025 1:39 PM
feature

Bokaro Crime News | मुकेश : बोकारो जिले से 19 वर्षीय एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या करने का मामला सामने आया है. 10 जून को युवक का अपहरण किया गया था, जिसके बाद 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी. फिरौती की राशि नहीं मिलने पर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान देवाशीष कुमार के रूप में हुई है.

वीडियो भेज कर की थी फिरौती की मांग

जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के गेमन कॉलोनी से पुलिस ने किया युवक का शव बरामद किया है. 10 जून को युवक का अपहरण हुआ था. अपहरण कर्ताओं ने देवाशीष के मामा के बेटे को वीडियो भेज कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. अपहरण कर्ताओं ने रंगदारी का वीडियो देवाशीष के नंबर से ही भेजा था. वीडियो में देवाशीष रस्सी से बंधा दिख रहा था. अपहरण कर्ताओं ने फिरौती की राशि नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. युवक को धनबाद में रखने की बात कही गयी थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दोस्तों ने फोन कर युवक को बुलाया था घर से बाहर

जानकारी के अनुसार 10 जून की दोपहर करीब 2:30 बजे देवाशीष के दोस्तों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया था. इसके थोड़ी देर बाद ही युवक का फोन स्विच ऑफ हो गया था. 11 जून को युवक की मां ने बीएस सिटी थाने में मामला दर्ज कराया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर देर रात मृतक देवाशीष का शव माराफारी थाना क्षेत्र के गैमन कॉलोनी स्थित एक घर से बरामद किया गया. मृतक के मामा ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.

इसे भी पढ़ें

Palamu News: अबुआ आवास से 11 लाभुकों को वंचित करने वाली मुखिया और 2 पंचायत सचिव पर एक्शन

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 LIVE : छात्रों की प्रतिभा अंकों से नहीं नापी जाती, बोले राज्यपाल

417 करोड़ की लागत वाले छतरपुर सोन जलापूर्ति परियोजना का सेंट्रल टीम ने लिया जायजा, 6 साल में 17 प्रतिशत ही हुआ काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version