शादी समारोह में परिवार गया था औरंगाबाद, बोकारो डीसी ऑफिस के हेड क्लर्क के घर 12 लाख से अधिक की चोरी
झारखंड के बोकारो जिले में डीसी ऑफिस के हेड क्लर्क रूपेश कुमार के घर में 12 लाख के गहने समेत कैश की चोरी कर ली गयी है. पुलिस जांच में जुटी है. रूपेश शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने परिवार के साथ झारखंड के बोकारो से बिहार के औरंगाबाद गए थे. घर बिल्कुल खाली था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
By Guru Swarup Mishra | May 6, 2025 6:57 PM
बोकारो, रंजीत कुमार-झारखंड के बोकारो जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र की नवीन को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आर्य विहार जैस्मिन 11 में रहनेवाले डीसी कार्यालय के हेड क्लर्क रूपेश कुमार के आवास में नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली गयी. रूपेश कुमार को घर वापस लौटने के बाद मंगलवार को घटना की जानकारी मिली. इसके बाद घटना की सूचना चीरा चास थाना को दी गयी. पुलिस टीम घटना स्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ पहुंची. जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक जांच के बाद रूपेश के अनुसार 10 से 12 लाख रुपए के जेवतरात के साथ 35 हजार कैश गायब है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
रूपेश शादी समारोह में गए थे औरंगाबाद
रूपेश के अनुसार वह परिवार के साथ रविवार को शादी समारोह में हिस्सा लेने बिहार के औरंगाबाद गए थे. उनके साथ पत्नी व दो बच्चे भी थे. इस दौरान आवास में ताला लगा दिया गया था. घर पूरी तरह से खाली था. मंगलवार की सुबह जब वापस चीरा चास स्थित आवास लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर के भीतर अलमारी का लॉकर भी तोड़ दिया गया था. उसमें रखी लगभग 10 से 12 लाख रुपए की ज्वेलरी और करीब 35 हजार रुपए कैश गायब थे. इसके अलावा आवास में रखा अन्य सामान भी आवास के अंदर जहां-तहां बिखरा पड़ा था. पुलिस फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉयड के सहारे साक्ष्य जुटाने की कोशिश में जुटी हुई है.
बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि चीरा चास के बंद आवास में चोरी के मामले में पुलिसिया जांच शुरू कर दी गयी है. सभी साक्ष्य के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना को अंजाम देनेवाले पुलिस गिरफ्त में होंगे.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .