झारखंड में हो रही शवों की चोरी, श्मशान से 6 शव गायब होने से बोकारो झरिया में सनसनी
बोकारो झरिया ओपी के अधिकारी पहुंचे और पाया कि 6 शव गायब हैं. ओपी प्रभारी ने कहा कि पिछले दिनों अनु कुमारी, लाला भुईयां और महपतिया देवी के शवों को यहां दफनाया गया था. उनके शव भी गायब हैं.
By Mithilesh Jha | March 5, 2024 7:28 AM
Bokaro News: कीमती सामानों की चोरी की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी. अगर कहीं दुर्घटना हो जाए, तो शव के पास पड़े कीमती सामानों की चोरी का मामला भी आमतौर पर सुनने को मिलता है. लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि शवों की भी चोरी होती है? जी हां, झारखंड में शवों की भी चोरी हो रही है. वह भी एक या दो शवों की चोरी नहीं हुई है. अब तक कुल 6 शव की चोरी का मामला सामने आ चुका है.
बोकारो झरिया ओपी क्षेत्र से 6 शव हुए गायब
बोकारो जिले के बोकारो झरिया थाना क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है. बोकारो झरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिजुआ पंचायत में जमुनिया नदी तट स्थित श्मशान में दफनाये गये शव गायब हो रहे हैं. इसका खुलासा रविवार (3 मार्च) को हुआ. बोकारो झरिया के ग्रामीण श्मशान घाट एक शव दफनाने के लिए गये हुए थे.
मुखिया के पति ने देखा- गड्ढा खोदकर निकाले गए शव
इसी क्रम में सिजुआ पंचायत की मुखिया सरिता देवी के पति राजेश राम व स्थानीय लोगों ने दिखा कि पूर्व में दफन किये गये 6 शव गायब हैं. शवों को गड्ढा खोदकर निकाला गया है. श्री राम ने इसकी सूचना बोकारो झरिया ओपी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह तथा चंद्रपुरा सीओ नरेश कुमार वर्मा को दी.
बोकारो झरिया के अधिकारियों ने जांच में पाया- 6 शव हैं गायब
इसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे और पाया कि दफन किए गए 6 शव गायब हैं. ओपी प्रभारी ने कहा कि पिछले दिनों अनु कुमारी, लाला भुईयां और महपतिया देवी के शवों को यहां दफनाया गया था. उनके शव भी गायब हैं. कहा कि इनकी शव यात्रा में मैं भी आया था.
श्मशान घाट से शवों की चोरी की पुलिस करेगी जांच
ओपी प्रभारी ने यह भी कहा कि श्मशान घाट से गायब हो रहे शवों के मामले की जांच की जायेगी. बाद में सिजुआ की मुखिया सरिता देवी, उप मुखिया निरंजन हांसदा, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अचिन कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बोकारो झरिया ओपी थाना प्रभारी से मिलकर इस मामले का उद्भेदन करने की मांग की.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .