बोकारो के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, शव लाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क

Migrant Worker Death: बोकारो के गोमिया प्रखंड के चुटे पंचायत में शुक्रवार को एक प्रवासी मजदूर का शव घर पहुंचा. इससे गांव में मातम पसर गया. मृतक गुजरात की एक कंपनी में काम करता था. महज 3 दिन के अंतराल पर दो प्रवासी मजदूरों का शव चुटे पंचायत पहुंचा है. इससे पूर्व कनार्टक से एक प्रवासी मजदूर का शव यहां पहुंचा था.

By Rupali Das | June 28, 2025 10:19 AM
an image

Migrant Worker Death | ललपनिया, नागेश्वर: बोकारो के एक प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत हो गयी थी. मृतक के घर तक सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस से उसका शव घर तक नहीं आ पा रहा था. ऐसे में ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनाई, जिसके बाद एंबुलेंस से प्रवासी मजदूर का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा. हालांकि, यह चुटे पंचायत में प्रवासी मजदूर का शव पहुंचने का दूसरा मामला है.

गुजरात में हुई मौत

जानकारी के अनुसार, बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के जमुवा बेड़ा गांव के रहने वाले प्रवासी मजदूर करमा बासके का 35 साल की उम्र में निधन हो गया. दो दिन पहले गुजरात में एक नदी में नहाते वक्त बासके की मौत हो गयी. मृतक गुजरात की एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे करमा बासके का शव गांव के पास तो पहुंचा. लेकिन सड़क नहीं होने की वजह से घर तक नहीं पहुंच सका.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

श्रमदान कर बनायी सड़क

इस पर गांव वालों ने श्रमदान कर सड़क बनवाई और एंबुलेंस को मृतक बासके के आवास तक ले जाया गया. मृतक का शव घर पहुंचते ही परिवार और गांव में मातम पसर गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. प्रवासी मजदूर के साथ इस प्रकार की घटना होने से इलाके के लोगों में काफी. लोगों का कहना है की उनके इलाके में अगर रोजगार मिलता, तो इस तरह विभिन्न प्रदेशों में प्रवासी मजदूरों की मौत नहीं होती.

कंपनी ने अंतिम संस्कार के लिए दिये 50 हजार

वहीं, बासके का शव आने की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया मोहम्मद रियाज ,पंचायत समिति सदस्य अजय रविदास एवं बाबू चंदू आदि ग्रामीण पहुंचे. इन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें धैर्य और ढाढस बंधाया. मुखिया रियाज ने कहा की शव लेकर आए एंबुलेंस के चालक ने बताया की कंपनी के द्वारा मृतक का संस्कार के लिए 50 हजार रुपये कैश दिये गये हैं.

इसे भी पढ़ें Jharkhand Weather: झारखंड के 13 जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात, 29 जून को 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इंश्योरेंस का मिलेगा लाभ

इधर, करमा बासके जिस कंपनी में काम करता था, उसके अधिकारियों ने बताया कि मृतक को श्रम विभाग के कानून के तहत किए गए इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा. जबकि, झारखंड में मिलने वाला लाभ परिवार के सदस्यों को मिलेगा. मालूम हो कि दो दिन पहले भी चुटे पंचायत में कर्नाटक से एक प्रवासी मजदूर का शव आया था.

इसे भी पढ़ें

Rain Alert: रांची में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

 ‘भगवान जगन्नाथ गुरुजी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें’ दिल्ली से सीएम हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक रथयात्रा पर जारी किया वीडियो संदेश

Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version