Bokaro News : दिशा की बैठक में प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत हो अनुपालन

Bokaro News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीआरडीए निदेशक मेनका ने पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा बैठक की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 17, 2025 10:39 PM
an image

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीआरडीए निदेशक मेनका ने गुरुवार को पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा बैठक की. अपूर्ण अनुपालन प्रतिवेदन को जल्द अद्यतन कर जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया. प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने को कहा.

प्रस्तावित परियोजनाओं पर होगा विचार-मंथन

डीआरडीए निदेशक ने बताया कि कुछ दिनों में दिशा की बैठक प्रस्तावित है. इसको लेकर पूर्व की बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन की विभाग वार जानकारी ली. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली. मेनका ने कहा कि दिशा की बैठक में ना केवल वर्तमान में चल रही योजनाओं की समीक्षा होगी, बल्कि भविष्य की प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी विचार-मंथन होगा. साथ ही प्रस्तावित योजनाओं को कार्यरूप में परिणत करने पर भी चर्चा की जायेगी. बैठक उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर आयाेजित की गयी.

कई बिंदुओं पर की गयी चर्चा

डीआरडीए निदेशक ने मुद्रा योजना, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और एनएच की सड़कें, विकास योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, झारखंड राज्य पुल निर्माण निगम की योजना, लघु एवं वृहद सिंचाई योजना, उज्ज्वला योजना, मत्स्य संपदा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन एवं पर्यावरण विभाग आदि कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा और प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर एजेंडा वार समीक्षा की. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version