बोकारो, दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, सेक्टर 12 में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार दिवस आयोजित किया गया. विभिन्न विधाओं में बेहतर करने वाले क्लास नर्सरी से पांचवीं तक 175 बच्चों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल नगर प्रशासन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार व विशिष्ट अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक एके अविनाश ने बच्चों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि श्री कुमार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं. बच्चों की सफलता समाज व राष्ट्र की उन्नति का आधार बनेगी.
संबंधित खबर
और खबरें