Bokaro News : वाहन से शराब की 1992 बोतलें जब्त, चालक गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह से सरायकेला खरसावां के चांडिल जा रहा था वाहन, नारियल के बाेरे के नीचे छिपा रखी थी शराब की 166 पेटी, मामले की जांच शुरू

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 14, 2025 11:05 PM
an image

पेटरवार, बोकारो उपायुक्त विजया जाधव को मिली सूचना के आधार पर पेटरवार थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ के निकट सोमवार की सुबह नौ बजे एक वाहन से शराब बरामद की गयी. पेटरवार पुलिस प्रशासन ने वाहन (जेएच 05 सीएच 5527) की तलाशी ली. 166 पेटी से शराब की 1992 बोतल बरामद की गयी. इस क्रम में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी सोमवार काे बेरमो अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह ने पेटरवार थाना में पत्रकारों को दी. श्री सिंह ने बताया कि पेटरवार थाना अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ मुख्य पथ पर सूचना के आधार पर पिकअप वैन को पकड़ा गया. जांच में वाहन पर लोड नारियल के बोरे के नीचे शराब पायी गयी. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को जब्त कर लिया. पूछताछ में चालक बबलू खुटिया ( पिता अमिया चरण, खुटिया ग्राम बारिडीह, थाना बिरसा नगर, जिला पूर्वी सिंहभूम) ने बताया कि वह वाहन बोकारो के बालीडीह से सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल चौका ले जा रहा था. उसके पास वाहन व सामग्री के कोई दस्तावेज नहीं थे. स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले से जिला उत्पाद विभाग को अवगत करा दिया है. जांच के दौरान थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक दुर्गा चरण मुर्मू आदि शामिल थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version